बदमाश ने की भागने की कोशिश, मुठभेड़ में बदमाश और दो सिपाही घायल
कराहरी (मथुरा)। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्विकल्प को अपहरण कर फिरौती वसूली करने के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश को दिल्ली-नोएडा...
कराहरी (मथुरा)। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्विकल्प को अपहरण कर फिरौती वसूली करने के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मथुरा लेकर आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाश ने लघुशंका का बहाना बना सिपाही की पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। यहां हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी तो एसटीएफ के दो सिपाही घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
विदित हो दिसंबर 2019 में थाना हाईवे क्षेत्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्विकल्प का चार बदमाशों ने अपहरण कर कुछ ही घंटों में लाखों रुपये की फिरौती वसूली थी। यह मामला काफी चर्चित रहा था, क्योंकि इस मामले में पुलिस के दामन पर भी दाग लग गए थे। पुलिस पर आरोप लगे थे कि बदमाश पकड़कर छोड़ दिए गए और उस समय रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई थी। बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो उच्च स्तर पर जांच शुरू हुई और इस मामले में पुलिस ने फरवरी माह में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। पूर्व में तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं। तभी से एक लाख रुपये का आरोपी अनूप निवासी कोलाहर, नौहझील फरार चल रहा था।
सीओ एसटीएफ नोएडा विनोद सिरोही ने बताया कि एक लाख के इनामी अनूप की काफी समय से एसटीएफ नोएडा तलाश कर रही थी। बुधवार को एसटीएफ नोएडा के उप निरीक्षक डीपी शर्मा ने टीम के साथ नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से अनूप को गिरफ्तार कर लिया और मथुरा के थाना हाईवे लेकर जा रहे थे। बुधवार शाम करीब सवा तीन बजे एक्सप्रेस वे पर थाना सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन-84 के समीप अनूप ने लघुशंका करने की बात की। इस पर एसटीएफ की टीम ने गाड़ी रोकी और उसे लघुशंका कराने लेकर चले। तभी वह सिपाही की पिस्टल छीन कर भागने लगा। उसे रुकने के लिए बोला तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ के दौरान अनूप के पैर में गोली लगने से घायल होकर वह गिर गया। वहीं बदमाश द्वारा चलाई गोली से सिपाही मनोज चिकारा और राजन घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल सिपाहियों ओर बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला चिकित्सालय में पुलिस अधिकारियों ने पहुंच घायलों की जानकारी की। सीओ एसटीएफ विनोद सिरोही ने बताया कि बदमाश को स्कॉर्पियो से लेकर आने वाली टीम में उप निरीक्षक डीपी शर्मा, कांस्टेबल मनोज, राजन, गौरव और देवदत्त शामिल थे।
पुलिस ने कराई थी चार के खिलाफ रिपोर्ट
प्रभारी निरीक्षक हाईवे विनोद कुमार ने बताया कि चिकित्सक डॉ. निर्विकल्प का 10 दिसंबर-2019 को अपहरण हुआ था। इस मामले में 10 फरवरी-2020 को पुलिस ने चार के खिलाफ अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले के आरोपी रीगल, इनामी सनी, महेश पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। अनूप तभी से फरार चल रहा था। प्रकरण की विवेचना क्राइम ब्रांच टीम द्वारा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।