ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबैठक में श्याम ने उठाया नौहझील बस स्टैंड का मुद्दा

बैठक में श्याम ने उठाया नौहझील बस स्टैंड का मुद्दा

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की आश्वासन समिति के चेयरमैन पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने प्रमुख सचिव परिवहन राजकुमार सिंह के समक्ष नौहझील के रोडवेज बस स्टैंड का मुद्दा उठाया। परिवहन सचिव ने उन्हें बस...

बैठक में श्याम ने उठाया नौहझील बस स्टैंड का मुद्दा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 31 Dec 2019 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार की आश्वासन समिति के चेयरमैन पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा ने प्रमुख सचिव परिवहन राजकुमार सिंह के समक्ष नौहझील के रोडवेज बस स्टैंड का मुद्दा उठाया। परिवहन सचिव ने उन्हें बस स्टैंड के कायाकल्प का आश्वासन दिया है। उम्मीद की जा रही है कि 2020 में नौहझील को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड नसीब हो जाएगा। लखनऊ में हुई आश्वासन समिति की बैठक में भाग लेकर लौटे रोडवेज के मथुरा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके शुक्ला ने बताया कि चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा ने बैठक में नौहझील बस स्टैंड का मामला उठाया। प्रमुख सचिव ने देखने का भरोसा दिया। इसके बाद शर्मा ने सिर्फ आश्वासन नहीं हां करने को कहा। इसके उत्तर में प्रमुख सचिव ने बस स्टैंड को नया रूप देने का आश्वासन दिया। चेयरमैन शर्मा ने प्रमुख सचिव को स्टैंड के बाहर दुकानें निकालकर रोडवेज की आय भी बढ़ाने का परामर्श दिया है।शुक्ला ने कहा कि इससे पहले उन्होंने नौहझील बस स्टैंड को जीर्णोद्धार के लिए अनुपयुक्त बताते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट की थी। इसका कारण था कि बस स्टैंड की स्थिति बहुत खराब है। बैठक में मौजूद क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी ने भी बस स्टैंड को नया रूप देने के लिए हरी झंडी दे दी है। उल्लेखनीय है कि नौहझील से मांट, वृंदावन, मथुरा, शेरगढ़, छाता, कोसीकलां, जेबर, टप्पल, पलवल, दिल्ली, अलीगढ़ आदि भी सीधे जुड़ते हैं। नया बस स्टैंड बनने से हजारों यात्री लाभान्वित हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें