ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासामूहिक विवाहोत्सव का लक्ष्य बढ़ा

सामूहिक विवाहोत्सव का लक्ष्य बढ़ा

मथुरा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं का सामूहिक विवाहोत्सव अब 12 दिसंबर...

सामूहिक विवाहोत्सव का लक्ष्य बढ़ा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 03 Dec 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की कन्याओं का सामूहिक विवाहोत्सव अब 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि 13 दिसंबर की तिथि सांसद के उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण बदल दी गई है।

अग्रवाल ने कहा कि मथुरा जनपद का लक्ष्य भी अब 150-200 से बढ़कर 250-300 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा कार्यालय में अभी तक पंजीकृत श्रमिकों के 150 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सामूहिक विवाहोत्सव की तारीख से पहले लक्ष्य पूरा होने की संभावना है। लक्ष्य पूरा करने के लिए वह स्वयं, तीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा अन्य कर्मचारी निरंतर जनसंपर्क कर रहे हैं। अग्रवाल ने श्रमिकों से अपनी विवाह योग्य कन्याओं की सरकारी धन से सामूहिक रूप से शादी कराने के लिए अतिशीघ्र आवेदन देने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें