ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादिल्ली, हरियाणा के श्रद्धालु नहीं जाने दिया मथुरा

दिल्ली, हरियाणा के श्रद्धालु नहीं जाने दिया मथुरा

कोसीकलां। प्रशासन ने हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मथुरा नहीं जाने दिया। जिस कारण श्रद्धालु मायूस नजर...

दिल्ली, हरियाणा के श्रद्धालु नहीं जाने दिया मथुरा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 12 Aug 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन ने हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मथुरा नहीं जाने दिया। जिस कारण श्रद्धालु मायूस नजर आये।विदित है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे। इस बार कोरोना महामारी के चलते जिलाधिकारी सवर्ज्ञराम मिश्र के आदेश पर तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर जन्मभूमि सहित ब्रज के सभी मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए राजस्थान, हरियाणा की सभी सीमाओं को सील कर लोगों को मथुरा जाने से रोकने के लिए मजिट्रेट की तैनाती सीमाओं पर की गयी। जिसके चलते नगर के थाना क्षेत्र से सटी हरियाणा एवं राजस्थान की सीमाओं को बाहर से जोड़ने वाले सभी मार्गों से लोगों को अन्दर प्रवेश न करने के लिए उपजिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में सांचौली, करमन हताना में रवि कुमार गौतम, उमराला में सूर्य प्रकाश पिप्पल, कोटवन में राकेश कुमार, शाहपुर में हरिओम शर्मा, ऐंच में रामपाल, गढी बरबारी में सुनील शर्मा, कामर में सन्तोष चन्द हजेला, लालपुर में रंधीर सिंह, गिडोह में कन्हैयालाल, सांचौली भरतपुर वार्डर पर अशोक कुमार आदि 10 मजिस्ट्रेट तैनात रहे और बाहर से आने वाले किसी भी श्रद्धालु को मथुरा नहीं जाने दिया गया। उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर कोरोना महामारी के कारण जन्माष्टमी पर मथुरा में होने वाले सभी कार्यक्रम रद कर दिये गये हैं। मथुरा जन्मभूमि के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को वापस भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें