ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरादिनभर जाम से जूझता रहा शहर

दिनभर जाम से जूझता रहा शहर

मथुरा। शनिवार का दिन शहर के लिए जाम का दिन रहा। शहर का अधिकांश हिस्से में जाम लगा...

दिनभर जाम से जूझता रहा शहर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 17 Nov 2018 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार का दिन शहर के लिए जाम का दिन रहा। शहर का अधिकांश हिस्से में जाम लगा रहा। शनिवार को जाम का मुख्य कारण परिक्रमा रहा। परिक्रमा मार्ग के रास्ते में कई मुख्य सड़कें आने के कारण लोग दिनभर जाम से जूझते रहे।शहर में जाम के हालत सुबह सात बजे से ही शुरू हो गए। क्योंकि परिक्रमा तड़के से ही शुरू हो जाती है, इसलिए शहर के ज्यादातर हिस्से में जाम लगता रहा। जीआईसी के निकट, क्वालिटी तिराहे पर, जंक्शन रोड पर, नये बस स्टैंड-भूतेश्वर रोड पर, समय भूतेश्वर के निकट भूतेश्वर-गोवर्धन चौराहा रोड, श्रीजी बाबा आश्रम के निकट, गायत्री तपोभूमि के निकट जबरदस्त जाम लगा रहा। यहां परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ होने के कारण लोग जाम में फंसे रहे और वाहनों की लाइन लंबी होती गई। भूतेश्वर और गायत्री तपोभूमि के निकट हाल ज्यादा खराब हुआ। गायत्री तपोभूमि मथुरा-वृंदावन रोड पर स्थित है। यहां पर आम दिनों में भी यातायात ज्यादा रहता है। यही हाल भूतेश्वर के निकट रहा। गोवर्धन और दिल्ली की ओर जाने के लिए यह रास्ता है। यहां पर तो अन्य दिनों में भी जाम लग जाता है। आज तो जाम और जबरदस्त हो गया। यहां पर लोग 30-40 मिनट तक जाम में फंसे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें