ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराट्रेन में मिला बैग उसके स्वामी को सौंपा

ट्रेन में मिला बैग उसके स्वामी को सौंपा

यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को उसे सौंप कर जीआरपी के उपनिरीक्षक और सिपाही ने इमानदारी का परिचय दिया है। बैग जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस में छूट गया था। उसमें पांच हजार रुपये की नगदी,...

ट्रेन में मिला बैग उसके स्वामी को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 25 Dec 2017 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे यात्री के बैग को उसे सौंप कर जीआरपी के उपनिरीक्षक और सिपाही ने इमानदारी का परिचय दिया है। बैग जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस में छूट गया था। उसमें पांच हजार रुपये की नगदी, कपड़े और किताबें रखी थीं। जंक्शन की सुरक्षा में तैनात जीआरपी थाने के उप निरीक्षक समरपाल और सिपाही मुकेश कुमार रविवार की सुबह जयपुर-इलाहाबाद एक्सप्रेस के वहां पहुंचने पर चेकिंग में जुट गए। इसी दौरान उन्हें कोच संख्या एस तीन में एक काले रंग का बैग सीट पर रखा मिला। कोच में मौजूद यात्रियों से उन्होंने बैग के बारे में पूछताछ की तो किसी ने उस पर अपनी दावेदारी पेश नहीं की। उप निरीक्षक और सिपाही बैग को लेकर थाने पहुंचे। तलाशी लेने पर बैग में मिले कागजों से उसके स्वामी का पता चल गया। बैग वृन्दावन निवासी दुष्यंत तिवारी पुत्र हरीनरायण का था। उन्हें फोन से सूचना दी गई। बैग मिल जाने का पता लगने के बाद दुष्यंत तिवारी जीआरपी थाने पहुंच गए। पुलिस ने बैग उसके स्वामी को सौंप दिया। बैग में पांच हजार रुपये की नगदी, कपड़े और किताबें थी। दुष्यंत तिवारी इलाहाबाद से आ रहे थे।

जयपुर-इलाहाबाद में लावारिस बैग मिला था, जो किसी यात्री से भूलवश छूट गया था। बैग उसके स्वामी को सौंप दिया गया है।

गौरव सक्सेना, जीआरपी प्रभारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें