ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराठा. प्रियाबल्लभ लाल का पंचामृत अभिषेक कर किया पूजन

ठा. प्रियाबल्लभ लाल का पंचामृत अभिषेक कर किया पूजन

छीपी गली स्थित ठाकुर प्रियाबल्लभ कुंज में श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के तत्वावधान में ठाकुर प्रियाबल्लभ लाल एवं ठाकुर विजयराधाबल्लभ लाल के 208 वें...

ठा. प्रियाबल्लभ लाल का पंचामृत अभिषेक कर किया पूजन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 25 Jan 2022 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

छीपी गली स्थित ठाकुर प्रियाबल्लभ कुंज में श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के तत्वावधान में ठाकुर प्रियाबल्लभ लाल एवं ठाकुर विजयराधाबल्लभ लाल के 208 वें दो दिवसीय पाटोत्सव के दूसरे दिन ठाकुरजी का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य पंचामृत अभिषेक एवं पूजन-अर्चन किया गया। समाजी मुखिया डा. श्यामबिहारी खंडेलवाल व डा. जयेश खंडेलवाल ने मंगल बधाई समाज गायन हुआ। वहीं ढांढी-ढांढिन नृत्य हुआ तथा मेवा-मिष्ठान, रुपए-कपड़े-खिलौने आदि लुटाए गए।

मुख्य अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश एसएस गुप्ता ने कहा कि प्रियाबल्लभ कुंज की परम्पराएं अत्यंत पावन व समृद्ध हैं। सेवायत आचार्य विष्णुमोहन नागार्च ने कहा कि संस्थान श्रीहित परमानंद दास की लुप्त वाणियों को खोजने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ जुटा हुआ है। डा. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान की पत्रिका हित उत्सव में राधाबल्लभ संप्रदाय के संतों की विलुप्त पाण्डुलिपियों को प्रकाशित कर रहे हैं। इस अवसर पर महंत लाड़िली शरण महाराज, श्रीवत्स गोस्वामी, साध्वी हितप्रिया किंकरी, आचार्य ललितबल्लभ नागार्च, कमला नागार्च, बिहारीलाल वशिष्ठ, रामप्रकाश मधुर, पार्षद रसिकबल्लभ नागार्च, रासबिहारी मिश्रा, युगलकिशोर शर्मा, तरुण मिश्रा, भरत शर्मा, मस्तराम गौतम, डा. राधाकांत शर्मा, डा. चंद्रप्रकाश शर्मा, महंत मधुमंगल शरण शुक्ल, हितबल्लभ नागार्च, रवि अग्निहोत्री आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें