ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराफसलों के उत्पादन को बढ़ाने की बतायी तकनीक

फसलों के उत्पादन को बढ़ाने की बतायी तकनीक

राया। कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड ने सहकारी समिति भवन पर किसान गोष्ठी का आयोजन...

फसलों के उत्पादन को बढ़ाने की बतायी तकनीक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 24 Nov 2018 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड ने सहकारी समिति भवन पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया। खेत खलिहान के विषय में जानकारी दी। वहीं सहकारी समिति को भी कृभकों ने गोद लिया। मथुरा रोड पर स्थित सहकारी समिति भवन पर आयोजित किसान सभा में प्रबंधक निदेशक एन सबाशिव राव ने कहा कि मै भी किसान का बेटा हूं और काफी समय से इसी क्षेत्र में काम कर रहा हूं। कृभकों का प्रयास शुरू से ही रहा है किसानों के लिए यूरिया,डीएपी आदि खाद की कमी नहीं रहे। कृभकों किसान विकास को आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जैव उवर्रक हरी खाद,कम्पोस्ट का प्रयोग नहीं करें। फास्फोरस पोटास वाले खाद बुबाई के समय से ही प्रयोग करें। कभी खड़ी फसल में प्रयोग नहीं करें। मुख्य महाप्रबंधक बीएसआर प्रसाद ने कहा कि अभी डीएपी के दाम बढ़ गए हैं। किसान उन्नत बीज का चयन कर पौधे संरक्षण पर उचित ध्यान दें। इस दौरान सुखेन्द्र सिंह ने बताया पौधे संरक्षण पर उचित ध्यान देना चाहिए। कृभकों प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि फसल के अवशेष को कभी भी नहीं जलाएं। इस से मृदा उर्वरक में भारी हानि होती है। निदेशक बीएस सिरोही ने कहा कि समय से फसल की कटाई करें। पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान सुरेश पहलवान, पूर्व प्रधान अतर सिंह, दर्याब सिंह, निरजंन सिंह, गणेश वार्ष्णेय, सुनहरी लाल, जितेन्द्र चौधरी, अंकुरदेवा प्रधान आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें