Teacher Assault Case District Inspector Initiates Inquiry into Student s Complaint छात्रा से मारपीट, अभद्रता प्रकरण में डीआईओएस ने बैठायी जांच, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTeacher Assault Case District Inspector Initiates Inquiry into Student s Complaint

छात्रा से मारपीट, अभद्रता प्रकरण में डीआईओएस ने बैठायी जांच

Mathura News - प्ररकण की जांच करने सौंख के कालेज पहुंचे एडीआईओएसछात्रा से मारपीट, अभद्रता प्रकरण को डीआईओएस ने लिया गंभीरता सेछात्रा से मारपीट, अभद्रता प्रकरण को डीआ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 28 Sep 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा से मारपीट, अभद्रता प्रकरण में डीआईओएस ने बैठायी जांच

स्थानीय एक इंटर कालेज में एक छात्रा को अध्यापक द्वारा पीटे जाने के प्रकरण को जिला विद्यायलय निरीक्षण रवीन्द्र सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच करने के लिए विद्यालय के कंट्रोलर एडीआईओएस को जांच सौंप दी है। आज इस प्रकरण की जांच करने एडीआईओएस यशपाल सिंह जांच करने सौंख पहुंचे। उन्होंने बालिका के पिता, कालेज के प्रधानाचार्य, अन्य शिक्षक और छात्रों के बयान दर्ज किए। स्थानीय एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ की छात्रा ने आरोप लगाया कि विद्यालय में अध्यापन कार्य करा रहे एक अध्यापक पर 25 सितंबर को मारपीट व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

इसके बाद छात्रा की तबियत खराब हो गई। जब अभिभावक इस बारे में जानकारी करने विद्यालय पहुंचे तो अध्यापक का व्यवहार संतोषजनक नहीं था। इसे लेकर अभिभावक उदयवीर ने थाना मगोर्रा में तहरीर दी। यह प्रकरण मीडिया में प्रकाशित होने के बाद डीआईओएस को गंभीरता से लिया। उन्होने कालेज के कंट्रोलर व एडीआईओएस को दोषी अध्यापक के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कालेज पहुंचकर जांच करने के बाद एडीआईओएस ने बताया कि वे आज स्वयं जांच करने के लिए गए थे। जहां उन्होंने पीडित बालिका, उसके पिता, प्रधानाचार्य, अन्य शिक्षकों, छात्रों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच के लिए वे एक कमेटी बना रहे हैं। दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।