ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासराफ परिवार कांड : घर से निकलने के बाद चार बार हुई मां-बेटी में बात

सराफ परिवार कांड : घर से निकलने के बाद चार बार हुई मां-बेटी में बात

मथुरा। 31 दिसंबर की रात मायके से निकलने के बाद बेटी व मां के बीच मोबाइल पर चार बार बातचीत हुई थी। इसमें सबसे लम्बी बातचीत करीब 347 सैकेंड की शहरी क्षेत्र में ही हुई। वहीं सबसे कम बात रात को 12:15 बजे...

सराफ परिवार कांड : घर से निकलने के बाद चार बार हुई मां-बेटी में बात
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 06 Jan 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

31 दिसंबर की रात मायके से निकलने के बाद बेटी व मां के बीच मोबाइल पर चार बार बातचीत हुई थी। इसमें सबसे लम्बी बातचीत करीब 347 सैकेंड की शहरी क्षेत्र में ही हुई। वहीं सबसे कम बात रात को 12:15 बजे मात्र 14 सैकेंड हुई। उस समय की लोकेशन घटनास्थल की मिली है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है। नये साल की सुबह एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-105 के नीचे अंडर पास के समीप लावारिस हालत में मिली कार के अंदर सराफा कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा, बेटी धान्या मृत अवस्था में मिले थे तो 10 वर्षीय बेटा शौर्य गंभीर अवस्था में मिला था। जिसने शनिवार की रात अपोलो अस्पताल में दम तोड़ दिया। पूरे परिवार की मौत की कड़ी को सुलझाने में जुटी पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही मान रही है। बावजूद इसके पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले को लेकर मोबाइल की लोकेशन, सीडीआर भी निकालवाई है। 31 दिसंबर की रात करीब 10:45 बजे नीरज अपनी पत्नी, बच्चों को लेकर जगन्नाथपुरी स्थित अपनी ससुराल से कार से निकला था। इसके बाद नीरज की सास व पत्नी के मोबाइल पर करीब चार बार बातचीत हुई। इसमें सबसे लम्बी बातचीत करीब 347 सैकेंड की शहरी क्षेत्र में ही हुई, जबकि रात करीब 12:15 बजे मात्र 14 सैकेंड की बातचीत दोनों के मोबाइल पर हुई थी। उस समय की लोकेशन नीरज की पत्नी नेहा के मोबाइल की घटनास्थल के पास ही मिली। पुलिस इस एंगल पर भी सोच रही है कि इनके बीच क्या बातें हुई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें