बंगलादेश में भारत सरकार भेजे शांति सेना : गोविंदानन्द गिरि
वृंदावन में तीन दिवसीय श्रीहनुमंत यज्ञ का शुभारंभ हुआ। स्वामी गोविंदानन्द गिरि ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की और भारत सरकार से शांति सेना भेजने का आह्वान किया। उन्होंने...
वृंदावन गुरुकुल मार्ग स्थित श्रीकृष्ण साधक ट्रस्ट में गुरुवार को तीन दिवसीय विश्व कल्याणार्थ नव कुंडीय श्रीहनुमंत यज्ञ का शुभारंभ करने आये। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंदानन्द गिरि ने भारत सरकार को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए शांति सेना उतारने का आह्वान किया, ताकि हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। गुरुवार को यज्ञ में शामिल होने आये गोविंदानद गिरि ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समाज पर घोर अत्याचार असहनीय और निंदनीय है। बांग्लादेश में जो मंदिर क्षतिग्रस्त हुए हैं उन मंदिरों का पुनः निर्माण कराना चाहिए। जिन परिवारों का नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाए। तब जाकर मांगी गई क्षमा सार्थक होगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुद्दे पर कहा कि जिस तरह भगवान राम का शुभागमन न्यायालय के माध्यम से हुआ उसी तरह भगवान श्रीकृष्ण को न्यायालय के माध्यम से उनकी भूमि मिलेगी। कहा कि राम मंदिर निर्माण चल रहा है। उसके निर्धारित मानचित्र के अनुसार पूरा होने में अभी भी दो ढाई वर्ष लगने वाले हैं। इससे पूर्व रामानुज स्वामी के आचार्यत्व में यज्ञ शुरू हुआ। मुख्य यजमान महावीर पेडीवाल ने उनको पटुका ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।