ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराक्षय रोग खोज में ढाई लाख से अधिक की स्क्रीनिंग

क्षय रोग खोज में ढाई लाख से अधिक की स्क्रीनिंग

जनपद में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के तहत टीमों ने ढाई लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं क्षय रोगियों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। इधर बलगम जांच देने में संदिग्ध रोगी रुचि नहीं ले रहे...

क्षय रोग खोज में ढाई लाख से अधिक की स्क्रीनिंग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 05 Jan 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के तहत टीमों ने ढाई लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। वहीं क्षय रोगियों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। इधर बलगम जांच देने में संदिग्ध रोगी रुचि नहीं ले रहे हैं।

क्षय रोग खोज अभियान के तहत गत तीन जनवरी तक विभाग ने ढाई लाख से अधिक लोगों के यहां संपर्क साधकर पूछताछ की। करीब 52 सौ घरों में दस्तक दी। आंकड़ों के अनुसार टीमों ने करीब 3200 संदिग्ध रोगियों को बलगम जांच को कंटेनर दिया। इनमें से 2500 लोगों ने ही सैंपल दिया है। कॉर्डिनेटर आलोक तिवारी के अनुसार क्षय रोगियों की संख्या 67 हो गई है। जांच जारी है। प्रतिदिन बलगम जांच हो रही है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रवींद्र गुप्ता ने बताया कि प्रकाश में आए संदिग्ध रोगियों की बलगम जांच के सैंपल मंगाए जा रहे हैं। जिन्होंने सैंपल नहीं दिया, उनसे संपर्क साधा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें