ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराअचानक हुई बारिश से बढ़ी ठंडक, बिजली हुई गुल

अचानक हुई बारिश से बढ़ी ठंडक, बिजली हुई गुल

मंगलवार शाम अचानक हुई बारिश से ठंडक बढ़ गई है। आंधी-बरसात से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। मंगलवार शाम आंधी के साथ बरसात हुई। शहर एवं देहात में बारिश हुई बारिश से लोगों को परेशानी का...

अचानक हुई बारिश से बढ़ी ठंडक, बिजली हुई गुल
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 14 Nov 2018 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार शाम अचानक हुई बारिश से ठंडक बढ़ गई है। आंधी-बरसात से कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

मंगलवार शाम आंधी के साथ बरसात हुई। शहर एवं देहात में बारिश हुई बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से आने वाले दिनों में ठंडक और बढ़ेगी। अभी दिन में मौसम सही और रात्रि में सर्दी का असर है।

बारिश से शहर के डैम्पीयर नगर, होलीगेट, मयूर विहार, धौलीप्याऊ, मोतीकुंज, चंदनवन, हनुमान नगर, नटवर नगर, कृष्णानगर, राधिका विहार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या रही। गोकुल से भी सप्लाई प्रभावित रही। मथुरा फर्स्ट एवं मथुरा द्वितीय फीडर में ब्रेक डाउन होने से बिजली बंद रही। हाईटेंशन लाइनों में ब्रेक डाउन एवं बिजली सप्लाई बंद होने की जानकारी क्षेत्रीय इंजीनियरों को दी गई। सप्लाई सुचारू को लाइन स्टाफ भेजा गया। वहीं इंजीनियर चीफ इंजीनियर की बैठक में व्यस्त रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें