विद्यार्थियों ने जानीं सप्लाई चेन की बारीकियां
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के एमबीए (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनजमेंट) विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन के...
जीएलए विवि के एमबीए (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनजमेंट) विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी समूह सेफ़ एक्सप्रेस के बिनौला (गुरुग्राम) स्थित लॉजिस्टिक्स पार्क में ले जाया गया। विभागीय शिक्षकों डॉ. सतेंद्र यादव और डॉ. अवनीश शर्मा की अगुवाई में संपन्न हुए इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, किताबी ज्ञान से इतर रोजमर्रा की गतिविधियों व चुनौतियों व व्यावहारिक रूप में किताबी ज्ञान के संयोजन तथा उपयोग आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों से रूबरू करवाया गया।
भ्रमण के दौरान सेफ एक्सप्रेस के फेसिलिटी इंचार्ज मोहिंदेर गोठवाल एवं मैनेजर ट्रेनिंग पारस नरूला ने विद्यार्थियों को दिखाया व अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर सेवाओं के नेटवर्क के जरिये वस्तुओं की आवाजाही का काम होना समझाया। प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने कहा कि उद्योगों, विशेषकर ई-कॉमर्स में आई तेजी से लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन प्रबंधन युवाओं के लिए खासी संभावनाओं भरा क्षेत्र बन कर उभरा है। विभागाध्यक्ष (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम) प्रो. विकास त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि जीएलए में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन प्रबंधन क्षेत्र में अग्रणी समूह सेफएक्सप्रेस के सेफड्यूकेट संग मिलकर एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनजमेंट कोर्स को चलाया जा रहा है, जिसमें पाठ्यक्रम डिज़ाइन, लेक्चर्स, वर्कशॉप्स, इंटर्नशिप व प्लेसमेंट इत्यादि गतिविधियों का ध्यान सेफड्यूकेट द्वारा रखा जाता है। यह औद्योगिक भ्रमण उसी एमओयू के तहत आयोजित किया गया है।
