ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराछात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छ भारत-हरित भारत का संदेश

छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छ भारत-हरित भारत का संदेश

वृंदावन। आईओपी कालेज की एनएसएस इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय शिविर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया...

छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छ भारत-हरित भारत का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 30 Jan 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आईओपी कालेज की एनएसएस इकाई द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय शिविर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कर स्वच्छ भारत-हरित भारत के संदेश दिए।

मुख्य अतिथि मुकेश सारस्वत ने युवाओं को रामायण के आदर्श पर चलकर समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. लक्ष्मी गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को हर विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ संस्कृति और समाज के आधारभूत सिद्धांतों पर चलने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि मंजूलता गौतम ने महात्मा गांधी की रामधुन से युवा पीढ़ी को जुड़े रहने की सलाह दी। अध्यक्षता करते हुए निदेशक योगेश गौतम ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें