Student Protest at Ram Swaroop University Attacked by Outsiders Demands Action Against Police Violence विप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsStudent Protest at Ram Swaroop University Attacked by Outsiders Demands Action Against Police Violence

विप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन

Mathura News - विप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन विप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 5 Sep 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
विप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामस्वरूप विश्वविद्यालय बाराबंकी में शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमला, पुलिसकर्मियों द्वारा किये लाठी चार्ज की निंदा कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बाराबंकी के श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय में अभाविप के शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस प्रशासन द्वारा किये लाठी चार्ज के विरुद्ध, दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर सुशील कुमार को सौंपा।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वह उक्त मांगो को मुख्यमंत्री कार्यालय भेज देंगे। इस मौके पर परिषद के दिव्यांशु पचौरी, प्रेरणा शर्मा, नयन शर्मा, निशा निषाद,योगेंद्र चौधरी,रौनक पाल, अमन पाण्डेय, ऋषभ बरनवाल, निशांत ठाकुर, सर्वेंद्र सिंह, कुशपाल सिंह, राज पांडे, योगेश ठाकुर, सुमित चाहर, उमंग अग्रवाल, मयूर ठाकुर, कान्हा चतुर्वेदी, रिमझिम सक्सेना, विनीता शर्मा, हर्ष चौधरी, श्रृष्टि चौधरी, राजा सिसोदिया, उत्सव शर्मा, कपिल उपाध्याय, अनमोल दुबे, समर्थ यादव, विष्णु आदि छात्र एवं विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।