ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापरीक्षा परिणाम देख खिले चेहरे, बंटी मिठाईयां

परीक्षा परिणाम देख खिले चेहरे, बंटी मिठाईयां

सीबीएसई के 10वीं के परीक्षा परिणाम को देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। अभिभावकों और अध्यापकों ने मिठाई बांटी। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के 256 छात्रों में से 253 छात्र उत्तीर्ण...

परीक्षा परिणाम देख खिले चेहरे, बंटी मिठाईयां
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 30 May 2018 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई के 10वीं के परीक्षा परिणाम को देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। अभिभावकों और अध्यापकों ने मिठाई बांटी। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के 256 छात्रों में से 253 छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्र प्रत्यूष करगेती ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। प्रधानाचार्य श्यामप्रकाश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर का कक्षा दस का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी 220 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। विद्यालय की छात्रा हर्षिता चौधरी ने 97.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॅाप किया। केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी है।

धौरेरा गांव स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य आरती शर्मा ने बताया कि छात्रा निशिका अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॅाप किया। सुनरख मार्ग स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रबंधिका मंजुलता गौतम एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने बताया कि छात्र एस प्रवीण कुमार ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया।

सामविद गुरुकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षा निदेशक शिशुपाल सिंह ने बताया कि छात्रा सौम्या ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें