ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापरीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थी झूमे, स्कूलों में बंटी मिठाइयां

परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थी झूमे, स्कूलों में बंटी मिठाइयां

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दस का परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यालयों में मिठाइयां बांटी गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख दी।...

परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थी झूमे, स्कूलों में बंटी मिठाइयां
Center,AgraSun, 04 Jun 2017 01:46 AM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दस का परीक्षा परिणाम घोषित होते हुए विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यालयों में मिठाइयां बांटी गई। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सीख दी। हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय की कुल 220 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। इसमें सात छात्राओं न्यासा शर्मा, तनु अग्रवाल, गौरी, रश्मि, इशिका भारद्वाज, रोहिणी घोष एवं पारुल ने दस सीजीपीए प्राप्त किए। वृंदावन पब्लिक स्कूल में गोपेश तिवारी, कशिश अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, निहारिका गोस्वामी, राहुल कुमार, राहुल सिंह, रामकिशोर अग्रवाल, रिचा शर्मा, वैभव कुलश्रेष्ठ, विमल वर्मा, यश अग्रवाल ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। संविद गुरुकुलम विद्यालयमें छात्रा जागृति ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया। केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में देवेश शर्मा, ललित सिंह, नारायण अग्रवाल, एवं पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 सीजीपीए प्राप्त किए। सुनरख मार्ग स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के 38 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन मेधावी विद्यार्थियों में छात्रा कामिनी, छवि गौतम, राधिका ठाकुर, मीनू चौधरी ज्योति, रिया, संगीता सिंह, ममता सिंह, सिखा फोजदार, रुचि गौतम, कुलसुम कुरैशी, अलीशा खान, छात्र लोकेश सिसौदिया, भूदेव सिंह, रितिक चौधरी, रोहित कुमार, यशपाल, समय सिंह, अंशिका राणा, दीपक पाण्डेय, अंशुल सिंह, प्रवीन कुमार, सर्वेश सिंह, भारती सिंह, सानिया धनगर, काजल शर्मा, रवि करण, अनुक्रति वाष्र्णेय, अर्पित चतुर्वेदी, वंदना, संजना, आरती अग्रवाल, काजल कौशिक, रामगोपाल पाठक, चंचल शर्मा, वेदप्रकाश सोलंकी, शीतल शर्मा, पुनीत रावत शामिल हैं। परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय में छात्र गौरांग शर्मा, हेमंत सिंह, करनजीत सिंह, पियूश अग्रवाल, निखिल पाराशर, प्रशांत बंसल, सौरभ सिंह, विवेक मिश्रा, योगेश कुमार, लक्ष्मी नारायण, प्रशांत चौधरी, विष्णु कुमार, गोविंद गर्ग, यादराम पाण्डेय, दुरवेश चौधरी ने 10 सीजीपीए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें