ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापेट दर्द या बुखार हुआ तो तुरंत मिलेगी दवा

पेट दर्द या बुखार हुआ तो तुरंत मिलेगी दवा

मथुरा। चुनाव के दौरान यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की तबीयत खराब हुई तो उसे तुरंत दवा...

पेट दर्द या बुखार हुआ तो तुरंत मिलेगी दवा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 25 Mar 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनाव के दौरान यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की तबीयत खराब हुई तो उसे तुरंत दवा मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की हैं। लोस चुनाव के मद्देनजर फर्स्ट एड बॉक्स तैयार करवाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर दवाओं का पैकिट रहेगा। अफसरों के वाहनों में भी व्यवस्था रहेगी। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद जिला पुलिस-प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। निर्वाचन कार्यालय भी तेज गति से कार्य कर रहा है। इसी दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां की हैं। चुनाव ड्यूटी में लगे अफसरों एवं कर्मियों के लिए चुनाव के समय कोई परेशानी हो जाए तो तुरंत उन्हें फर्स्ट एड मिल सकेगी। बदलते मौसम एवं खान-पान में लापरवाही के चलते कभी-कभी बुखार, पेट दर्द, शरीर दर्द, उल्टी, दस्त आदि बीमारियां संभव हैं या फिर आने-जाने में चोट भी लग सकती है। मौके पर ही तुरंत पीड़ित को फर्स्ट एड सुविधा मिल सके,इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हजार फर्स्ट एड बॉक्स तैयार करवाएं हैं। फर्स्ट एड बॉक्स जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिससे समय पर टीम को इनका वितरण कराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें