ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजन्मभूमि एवं द्वारिकाधीश क्षेत्र में स्थापित होंगे छह प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र

जन्मभूमि एवं द्वारिकाधीश क्षेत्र में स्थापित होंगे छह प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र

मथुरा। कृष्ण भक्तों की सुविधार्थ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

जन्मभूमि एवं द्वारिकाधीश क्षेत्र में स्थापित होंगे छह प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 21 Aug 2019 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्ण भक्तों की सुविधार्थ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। श्री कृष्ण जन्मस्थान और द्वारिकाधीश मंदिर के समीप आधा दर्जन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लगेंगे और पांच एंबुलेंस सक्रिय रहेंगी। जिससे किसी श्रद्धालु की तबियत बिगड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके।सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सीएमओ ने समीक्षा कर अधीनस्थों को लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। कान्हा का जन्मोत्सव मनाने को श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। उमस एवं खानपान में लापरवाही से स्वास्थ्य गड़बड़ाने की संभावना अक्सर रहती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाएं की हैं। बाल गोपाल श्रीकृष्ण जन्मस्थान, आवासीय गेट पोतरा कुंड, थाना गोविन्द नगर, द्वारिकाधीश मंदिर सेठ हवेली, विश्राम घाट क्षेत्र, श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर कंट्रोल रूम क्षेत्र में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लगाने के निर्देश दिए हैं। संचालन को 12 चिकित्सकीय टीमें लगाई हैं। आवश्यक औषधियों सहित पांच एंबुलेंस यहां पर सक्रिय रहेंगी। कंट्रोल रूम सीएमओ कार्यालय में बनाया गया है,जिसके प्रभारी डाक्टर प्रवीन भारती होंगे। मेला प्रभारी एसीएमओ डा. पीके गुप्ता एवं डा. राजीव गुप्ता को बनाया गया है। जिला अस्पताल की टीम भी सेवा देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें