Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSisters Tie Rakhi to Brothers in Jail on Raksha Bandhan Emotional Moments Witnessed

जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें

सोमवार को जेल में राखी बांधने के लिए भीड़ थी। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। जेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर बंदियों को राखी बंधवाने की सुविधा दी थी। कुछ बहनों ने भद्रा के कारण राखी भाइयों के हाथ...

जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 19 Aug 2024 08:58 AM
हमें फॉलो करें

जेल पर भाइयों को राखी बांधने के लिए सोमवार को भीड़ रही। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। ऐसे में की भाई-बहनों की आंखें नम दिखीं। जेल प्रशासन ने रक्षा बंधन पर जेल में बंद बंदियों को राखी बंधवाने की सुविधा दी थी। इसके लिए सुबह से ही बहनें जेल के द्वार पर एकत्र होने लगी थीं। लाइन में लगाकर बहनों को अंदर भेजा गया। बहनों ने भाई को टीका किया और राखी बांधीं। कुछ बहनों ने भद्रा के कारण भाइयों को राखी बांधने के वजाय उनके हाथ में राखी दे दी। भाई 1:30 बजे बाद राखी बांध लेंगे। गौरतलब है कि दोपहर 1:30 बजे तक भद्रा रहेगी। इसके बाद ही राखी बांधने का योग है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें