ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासिंधी भक्तों ने गोवर्धन में लगाए छप्पन भोग

सिंधी भक्तों ने गोवर्धन में लगाए छप्पन भोग

मथुरा। सिंधी जनरल पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को गोवर्धन स्थित राधेश्याम सेवा सदन में गिरिराज प्रभु महोत्सव श्रद्धा के साथ...

सिंधी भक्तों ने गोवर्धन में लगाए छप्पन भोग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 05 Sep 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंधी जनरल पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को गोवर्धन स्थित राधेश्याम सेवा सदन में गिरिराज प्रभु महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया। प्रभु का अभिषेक-श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाए। संत और समाज के भक्तों की सेवा की। आयोलाल झूले लाल से गिरिराज आंगन गुंजाया।कार्यक्रम का शुभारंभ पर सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, मुख्य संयोजक जीवतराम चंदानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री, महामंत्री बसंत मंगलानी, जितेंद्र लालवानी, कंहैयालाल भाई तथा मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी के नेतृत्व में राधागोविंद देव मंदिर के पंडित देव प्रसाद तथा सिंधी पंडित मोहन महाराज द्वारा श्री गिर्राज धरण की शिला का पंचामृत से अभिषेक कराकर किया। मनमोहक श्रंगार कर श्री गिरिराज जी की भावपूर्ण आरती की। नरेंद्र भगत तथा राम अवतार शर्मा आदि कलाकारों ने प्रभु गुणगान किया। मुख्य अतिथि लाड़ी लुहाणा सिंधी पंचायत के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ने कहा कि सिंधी जनरल पंचायत ने छप्पन भोग के माध्यम से समाज को जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है, इससे समाज की एकता और अखंडता कायम रहती है। मोबाइल में ग्रस्त युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ना अत्यंत आवश्यक हो गया है।इस अवसर पर राज कोठारी, चंद्र सोनी, मुख्य संयोजक जीवतराम चंदानी, बसंत मंगलानी, तुलसीदास गंगवानी, चंदनलाल आडवानी, अशोक अंदानी, मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी, सुरेश मेठवानी, प्रदीप उकरानी, हरीश चावला, झामनदास नाथानी, लीलाराम लखवानी, विष्णू कुमार, रमेश नाथानी, सुनील पंजवानी, अनिल मंगलानी, सुरेश मनसुखानी, सुंदर खत्री, महेश घावरी, गिरधारी नाथानी, पीतांबर रोहेरा, भगवानदास बेबू तथा सिंधी युवा महिला मंडल सदस्यों ने सेवा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें