ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराशिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर में की तालाबंदी, नारेबाजी

शिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर में की तालाबंदी, नारेबाजी

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना -प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र नेताओं ने नायब तहसीलदार सदर प्रवीन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के...

शिक्षामित्रों ने बीएसए दफ्तर में की तालाबंदी, नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 08 Sep 2017 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना -प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र नेताओं ने नायब तहसीलदार सदर प्रवीन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के संयोजक खेम सिंह चौधरी और दुष्यंत सारस्वत ने कहा कि सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है। पिछले दिनों सरकार के नुमाइंदों के साथ शिक्षामित्र प्रतिनिधियों के बीच बनी सहमति को ताक पर रख कैबिनेट ने 10 हजार रुपये मानदेय का प्रस्ताव पास कर दिया। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का अपमान है। चेतावनी दी कि शिक्षामित्र उग्र आंदोलन कर अपना हक लेकर रहेंगे। ये शिक्षामित्र रहे मौजूद संयोजक गिरधारीलाल, मुकेश उपाध्याय, राजकुमार चौधरी, पंकज निषाद, रमाकांत, प्रीति, सतीश सैनी, यतेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, जमीन खान, वकील अहमद, शिवकुमार शर्मा, बृजेश चौधरी, श्याम कुमार शर्मा, ऊर्षा वर्मा, दीप्ति, निशा, राखी, अनीता, शीतल, रेखा रश्मि आदि मौजूद रहे। आज देंगे सामूहिक गिरफ्तारी संघर्ष समिति के संयोजक खेम सिंह चौधरी व दुष्यंत सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षामित्र आंदोलन को गति देते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देकर जेल भरेंगे। सुबह शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर एकत्रित होंगे। यहां से नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट जाएंगे। वहां गिरफ्तारी देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें