ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराशिक्षामित्रों ने स्कूलों और बीएसए दफ्तर पर जड़ा ताला, ट्रेन के आगे नारेबाजी

शिक्षामित्रों ने स्कूलों और बीएसए दफ्तर पर जड़ा ताला, ट्रेन के आगे नारेबाजी

शिक्षामित्रों का विरोध-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने जनपद के दर्जनों प्राथमिक स्कूलों व एक गुट ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बीएसए कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन...

शिक्षामित्रों ने स्कूलों और बीएसए दफ्तर पर जड़ा ताला, ट्रेन के आगे नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 28 Jul 2017 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षामित्रों का विरोध-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने जनपद के दर्जनों प्राथमिक स्कूलों व एक गुट ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बीएसए कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार को कोसा। शिक्षामित्रों के दूसरे गुट ने छावनी रेलवे स्टेशन पर कासगंज पैसेंजर के आगे खड़े होकर नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार की तरफ से इस बाबत कोई स्पष्ट बयान न जारी होने से शिक्षामित्रों का आक्रोश बढ़ रहा है। शुक्रवार को शिक्षामित्रों ने मथुरा शहर, चौमुहां, गोवर्धन, वृंदावन क्षेत्रों के दर्जनों प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी कर शिक्षण कार्य ठप कर दिया। इससे स्कूल आने वाले बच्चों को बिना पढ़े ही घर वापस लौटना पड़ा। जाहिर तौर पर वहां मिड-डे मील भी नहीं बांटा गया। हालांकि बरसाना, नंदगांव क्षेत्रों में स्कूल खुले और वहां बच्चों को मिड-डे मील भी दिया गया। सुबह करीब 10 बजे उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पर जुटे। शिक्षामित्रों ने पहले बीएसए कार्यालय के सभी कर्मियों को बाहर निकाला व फिर कार्यालय के सभी कक्षों में तालाबंदी कर डाली। तकरीबन 200 से 300 शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय के गेट पर धरने पर बैठ गए व सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एहतियातन बीएसए कार्यालय पर भी पुलिस, पीएसी तैनात कर दी गई थी। शुक्रवार को शिक्षामित्रों के अधीन वाले विद्यालयों में ताले पड़े हुए रहे। वहीं शिक्षामित्रों के दूसरे गुट आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षामित्र पहले किसान भवन पर जुटे। यहां से पैदल मार्च कर छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। दोपहर 12.20 बजे जैसे ही मथुरा-कासगंज पैसेंजर आकर स्टेशन पर रुकी। शिक्षामित्र रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर नारेबाजी व प्रदर्शन करने लगे। हालांकि ट्रेन चलने का समय हुआ तो जीआरपी ने उन्हें हटा दिया। इससे पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 80 शिक्षामित्रों के खिलाफ केस दर्ज कैंट रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने व ट्रेन रोकने का प्रयास करने पर 80 शिक्षामित्रों के खिलाफ कैंट आरपीएफ प्रभारी केके सिंह ने केस दर्ज कराया है। इनमें शिक्षामित्र दुष्यंत सारस्वत सहित 60 पुरुष शिक्षा मित्र व 20 महिला शिक्षामित्र शामिल हैं। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षामित्रों ने बिना इजाजत के कैंट स्टेशन पर प्रवेश कर हंगामा किया और ट्रैक पर बैठकर ट्रेन संचालन को प्रभावित करने का प्रयास किया। दोनों संगठनों के ये लोग धरना-प्रदर्शन में रहे शामिल उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के धरना व प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष खेम सिंह चौधरी, मुंशिफ अली, दीपक गुप्ता, सतेंद्र सिंह, रामकुमार, गिरिजेश कुमार, राजकुमार चौधरी, तेजवीर सिंह, पुष्पेंद्र, हेमा, अंजली, कमलेश, मीना शर्मा, शकुंतला, चेतना रावत, सत्यदेव, गुलवीर, राजेश आदि। आदर्श समायोजित शिक्षक(शिक्षामित्र) के धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत, यतेंद्र सिंह, नीरज गुप्ता, राधाकांत कटारा, मुकेश उपाध्याय, हाकिम सिंह, कमल सिंह, रेखा चौधरी, सतीश कुमार, साजिद अहमद, शीतल, सविता, अनीता चतुर्वेदी, ऊषा वर्मा, शुचि, प्रीति, वकील, मनुज, गौरव आदि शामिल थे। इन विद्यालयों में रही तालाबंदी श्यौबा, सींगापट्टी, नगला हरजू, नगला धन्नू, मडोरा, नगला सीताराम, सीही, शेरा सबला, नैनूकलां, नगला टौंटा, नगला भूरिया, दौताना, ढोकला का वास, चौमुहां, नगला गाजई, नगला डहर, अकोस, नगला परिया, छरौरा, पन्नापुर, जुनसुटी, नगला सीरिया, नगला बुर्जा, नगला मेव, बुखरारी, घड़ी सामंता, नगला गजू, नगला कनकू, नगला खेरा, पलसों, दतिया, देवसेरस, मुकुंदपुर, फौंडर, कौथरा, अहमल कलां, मल्हू, बछगांव, नगकला तकिया, नगला भुण्डान, नगला आशा व नगला आशा में तालाबंदी रही। देहात में भी शिक्षामित्रों ने दिखाई ताकत गोवर्धन। गोवर्धन कस्बे में शिक्षामित्रों ने की स्कूलों में तालाबंदी कर दी। शुक्रवार को प्राथमिक स्कूल द्वितीय में ब्रजेश कुमारी व विजय लक्ष्मी ने सुबह स्कूल पहुंच कर तालाबंदी कर दी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार शिक्षामित्रों को वापस लेने का फैसला नहीं लेगी, स्कूल बंद रहेंगे। फरह में भी लटके ताले फरह। शिक्षामित्रों के तीन दिन से कार्य बहिष्कार के चलते स्कूलों में ताले लटके रहे। ब्लाक फरह संघ अध्यक्ष निरंजन लाल के नेतृत्व में दर्जन भर शिक्षामित्रों ने प्राथमिक विद्यालय कुरकंदा, छड़गांव, पीलुआ सादिकपुर, सेरसा, भदेरूआ, किरारई स्कूलों में तालाबंदी की। तालाबंदी से स्कूलों में शिक्षण कार्य चौपट हो गया है। शिक्षामित्रों ने लगाया, प्रधानाचार्य ने खुलवाया ताला सौंख। प्राथमिक विद्यालय नगला श्यौबा में शिक्षामित्रों ने विद्यालय पर ताला जड़ दिया। बाद में प्रधानाचार्य सुमन गौतम स्कूल खुलवाया। ताला लगाने वालों में शिक्षामित्र संघ गोवर्धन ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, वेदवीर सिंह, विनोद सिंह, सरोज कुमारी, लक्ष्मी, मीनेश, गीतादेवी, संगीता देवी, बबीता, नेत्रपाल सिंह मौजूद रहे। वही कस्बा के प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में शिक्षामित्रों के न आने से शिक्षकों की कमी रही। प्रधानाध्यापक डोरीलाल शर्मा का कहना है कि कस्बा के दोनों विद्यालयों में दो-दो शिक्षामित्र समायोजन के तहत सहायक अध्यापक बनकर आए थे। शिक्षामित्रों ने रोका स्कूल चलो अभियान रथ सुरीर। शिक्षामित्र शुक्रवार को स्कूल से निकलकर सड़क पर उतर आए। विकास खंड नौहझील एवं मांट में आक्रोशित शिक्षामित्रों ने मथुरा-नौहझील मार्ग पर टैंटीगांव के पास स्कूल चलो अभियान का रथ रोक लिया। रथ गढ़ी परसोती होते हुए सुरीर, मीरपुर, जटपुरा आदि गांवों में प्रचार को जा रहा था। इसके बाद चालक रथ लेकर वापस लौट आया। गढ़ी परसोती स्कूल पर ब्लॉक समन्वयक अजीत वर्मा, नेपाल सिंह, मनोज शर्मा, ब्रजेश देवी, संगीता देवी, मधु, सुनीता देवी, मीना शर्मा, मोहिनी शर्मा, रेखा, मनोज, तोताराम, निहाल सिह, मनोहर लाल, भवतोष, निरोत्तम, गिरधारीलाल शर्मा, रोशन लाल, बलबीर सिंह, सरदार सिह, हरभान, संजू शर्मा आदि मौजूद रहे। नौनिहालों की पढ़ाई चौपट कोसीकलां। नगर में बल्देवगंज द्वितीय, होलीगेट द्वितीय, वार्ड एक, जवाहर पार्क चार विद्यालय बंद रहे। इन विद्यालयों में पढ़ाने वाले सिर्फ शिक्षामित्र ही हैं। इनके आंदोलन से स्कूलों में पढ़ाई ठप हो गई है। साथ ही मिड-डे मील भी वापस लौट रहा है। मिड-डे मील वापस चौमुहां। चौमुहां के विद्यालयों में भी तालाबंदी की गई। प्राथमिक और जूनियर विद्यालय पसौली में मिड-डे मील लेकर आया वाहन वापस लौट गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें