ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरालोहा स्क्रैप फैक्ट्री पर एसआईबी सर्वे

लोहा स्क्रैप फैक्ट्री पर एसआईबी सर्वे

सासनी हाथरस स्थित श्री बालाजी पान कास्ट फैक्ट्री में शिकायत पर एसआईबी ने सर्वे किया। वहीं भाग रहीं तीन गाड़ियों को प्रवर्तन टीम ने...

लोहा स्क्रैप फैक्ट्री पर एसआईबी सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 20 Mar 2018 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सासनी हाथरस स्थित श्री बालाजी पान कास्ट फैक्ट्री में शिकायत पर एसआईबी ने सर्वे किया। वहीं भाग रहीं तीन गाड़ियों को प्रवर्तन टीम ने पकड़ा।

कर चोरी की शिकायत पर व्यापार कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 सीबी सिंह को मिली। इसकी रेकी कराई गई। सोमवार को जेसी एसआईबी अनूप प्रधान एवं एवं डीसी धवल प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने इस फैक्ट्री पर सर्वे की कार्रवाई की। इस फैक्ट्री में एंगिल निर्माण होता है। यहां 19 गाड़ी लोहा स्क्रेप की खड़ी थीं। टीम को देख कुछ चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। तीन चालक गाड़ी लेकर जाने लगे, जिन्हें प्रवर्तन टीम ने पकड़ लिया। जेसी एसआईबी अनूप प्रधान ने बताया कि जांच में अनियमिता मिली है। खाते एवं स्टाक में अंतर मिला। एक करोड़ 11 लाख 17 हजार का लोहा स्क्रेप खातों से बाहर पाया गया। गाड़ियों में लदा माल घोषणा से अधिक मिला। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। टीम में डीसी धवल प्रकाश, डीसी लालचंद्र, डीसी विजेन्द्र सिंह, एसी ईशा गौतम, सुभाष यादव, पंकज कुमार, अजीत कुमार, संदीप सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी राजेश मिश्रा, विनय शुक्ला, उमेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

कागजों में चलती मिली फर्म, पंजीयन होगा निरस्त

हाथरस की फर्म केशव माधव स्टील को चेक किया, जो कि लोहे की खरीद बिक्री का कार्य करती है। पिछले कुछ दिनों में करोड़ों के माल की खरीद की शिकायत हुई, तो व्यापार कर विभाग अलर्ट हुआ। कार्य स्थल देखा गया तो यहां कुछ नहीं था। कार्य बंद मिला। यह फर्म कागजों पर चलती मिली। विभाग ने फर्जी चल रही फर्म को ब्लेक लिस्ट एवं पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें