Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराShri Krishna Janmashtami Celebrations at Yogmaya Devaki Vasudev Temple in Mathura on August 25
देवकी-वासुदेव व योगमाया मंदिर में जन्माष्टमी 25 को
मथुरा के मल्लपुरा स्थित योगमाया, देवकी वासुदेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 25 अगस्त को मनाई जाएगी। भजन संध्या, अभिषेक, संकीर्तन और जन्म दर्शन रात्रि 7 बजे से 2 बजे तक होंगे। 26 अगस्त को नंद महोत्सव...
Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 24 Aug 2024 07:42 AM
मथुरा मल्लपुरा स्थित योगमाया, देवकी वासुदेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 25 अगस्त को मनाई जाएगी। अध्यक्ष इंजीनियर वंदना पाराशर ने बताया कि उत्सव अंतर्गत 25 को भजन संध्या रात्रि 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी। अभिषेक एवं संकीर्तन रात्रि 10:30 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक किया जाएगा। जन्म के दर्शन रात्रि 12 बजे से 2 बजे तक होंगे। दर्शन के साथ प्रसादी वितरण भी आरंभ हो जाएगा। 26 अगस्त को नंद महोत्सव एवं बधाई गायन शाम 6 बजे से आरंभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।