मथुरा में शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का मानदेय
मथुरा। पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है। इसकी चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार इस महामारी से जंग लड़ रही है। इसी को देखते हुए मथुरा के शिक्षामित्रों ने इस जंग में...

पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है। इसकी चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार इस महामारी से जंग लड़ रही है। इसी को देखते हुए मथुरा के शिक्षामित्रों ने इस जंग में सरकार का आर्थिक सहयोग करने का निर्णय लिया है। जनपद मथुरा के शिक्षामित्रों की सहमति से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मथुरा के शिक्षा मित्रों की ओर से मार्च माह के मानदेय से अपने एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक वित्त लेखा अधिकारी मथुरा के नाम पत्र बीएसए को भेजा है। पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि जनपद में कार्यरत कुल 1828 शिक्षा मित्रों के मार्च महीने से एक दिन का मानदेय जो कि लगभग 6,08,724 रुपये होता है को काटकर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाए।
