ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराश्रीकृष्ण विराजमान मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए नियत की 7 जनवरी

श्रीकृष्ण विराजमान मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए नियत की 7 जनवरी

मथुरा। श्रीकृष्ण विराजमान मामले की सुनवाई अदालत के छुट्टी पर होने के कारण गुरुवार को नहीं हो सकी। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 7 जनवरी 2021 की तिथि...

श्रीकृष्ण विराजमान मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए नियत की 7 जनवरी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराFri, 11 Dec 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीकृष्ण विराजमान मामले की सुनवाई अदालत के छुट्टी पर होने के कारण गुरुवार को नहीं हो सकी। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने सात जनवरी 2021 की तिथि निर्धारित की है। याचिका में पांच और लोगों ने पक्षकार बनने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं श्री कृष्ण जन्मस्थान की ओर से अधिवक्ता ने अदालत में वकालतनामा दाखिल किया।

श्रीकृष्ण विराजमान वाद भगवान श्रीकृष्ण की सखा रंजना अग्निहोत्री, प्रवेश कुमार, राजेश मणि त्रिपाठी, तरुणेष कुमार शुक्ला, शिवाजी सिंह, त्रिपुरारी तिवारी की ओर से 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर दायर की गई याचिका को निचली अदालत द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद जिलाजज साधना रानी ठाकुर की अदालत में चुनौती दी गई है। इस याचिका में ईदगाह को हटाने और समूची 13.37 एकड़ जमीन का मालिकाना हक श्री कृष्ण जन्मस्थान को देने और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान तथा शाही मस्जिद ईदगाह के मध्य हुए समझौते को गलत बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें