ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराएसडीएम ने कुंड के सरंक्षण का जिम्मा ग्राम प्रधान को सोंपा

एसडीएम ने कुंड के सरंक्षण का जिम्मा ग्राम प्रधान को सोंपा

जतीपुरा व आन्यौर के सार्वजनिक रुद्र व संकर्षण कुंड से द ब्रज फाउंडेशन संस्था का कब्जा हट गया है। एसडीएम गोवर्धन डीपी सिंह ने ग्राम जतीपुरा में प्रधान प्रतिनिधि सत्तो ठाकुर को रखरखाव और सरंक्षण की...

एसडीएम ने कुंड के सरंक्षण का जिम्मा ग्राम प्रधान को सोंपा
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 26 May 2018 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

जतीपुरा व आन्यौर के सार्वजनिक रुद्र व संकर्षण कुंड से द ब्रज फाउंडेशन संस्था का कब्जा हट गया है। एसडीएम गोवर्धन डीपी सिंह ने ग्राम जतीपुरा में प्रधान प्रतिनिधि सत्तो ठाकुर को रखरखाव और सरंक्षण की जिम्मेदारी का पत्र भी सौंपा।

कुंड के कब्जे के प्रकरण में एनजीटी न्यायालय के आदेश आते ही निजी संस्था का कब्जा हटा दिया है। सार्वजनिक कुंडों की जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर होगी। कुंडों पर शौचालय, चार दीवारी, रसोईघर व निजी प्रयोग के कमरे बनाए जाने के बाद उस अतिक्रमण को आज शनिवार को प्रशासन हटा सकता है। न्यायालय ने कुंडों पर इस प्रकार के निर्माण अतिक्रमण के रूप माना है। शासन-प्रशासन की ओर से योजना बनाकर कुंड को पौराणिक स्वरूप में रखा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें