ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासंत सुदामा दास ने दी सेवा ही हमारा धर्म की शिक्षा : सुतीक्षण दास

संत सुदामा दास ने दी सेवा ही हमारा धर्म की शिक्षा : सुतीक्षण दास

वृंदावन। बंशीवट स्थित नाभा पीठ सुदामा कुटी आश्रम में ब्रज के भजनानंदी संत, गो व संत सेवी सुदामा दास महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव अंतर्गत संत-विद्वत...

संत सुदामा दास ने दी सेवा ही हमारा धर्म की शिक्षा : सुतीक्षण दास
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 05 Aug 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बंशीवट स्थित नाभा पीठ सुदामा कुटी आश्रम में ब्रज के भजनानंदी संत, गो व संत सेवी सुदामा दास महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव अंतर्गत संत-विद्वत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

नाभा पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी सुतीक्षण देवाचार्य महाराज ने कहा कि संत सुदामा दास महाराज ने जीवन पर्यंत सेवा ही हमारा धर्म की शिक्षा दी। संत का हृदय भगवत भक्ति के साथ परोपकार में मग्न रहता है। भगवत कृपा से ही ऐसे विलक्षण संतों के दर्शन होते हैं। बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि सुदामा दास महाराज ने अपना जीवन भगवत नाम जप, संत सेवा, गौ सेवा के लिए समर्पित कर दिया। बताया कि संत नाभाजी द्वारा रचित भक्तमाल ग्रंथ भी यहां से प्रकाशित हुआ। इसी कारण आज सुदामा कुटी में नाभा पीठ की भी स्थापना हो गई है। संयोजक महंत अमरदास महाराज ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें