Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSant Premanand Maharaj s Pilgrimage on Shatatila Ekadashi Draws Thousands of Devotees

गिरिराज परिक्रमा में थककर आधे रास्ते से लौटे प्रेमानंद

Mathura News - संत प्रेमानंद महाराज षटतिला एकादशी पर गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा करने पहुंचे। परिक्रमा में थकान होने पर प्रेमानंद महाराज आधी परिक्रमा करके ह

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 26 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
गिरिराज परिक्रमा में थककर आधे रास्ते से लौटे प्रेमानंद

संत प्रेमानंद महाराज षटतिला एकादशी पर गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा करने पहुंचे। करीब सात किमी परिक्रमा होने पर प्रेमानंद महाराज बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्यौर के गोविंद कुंड पहुंचे तो उन्हें थकावट होने लगी। वे वहीं से गाड़ी में बैठकर वृंदावन निकल गए।इससे उनके अनुयाई श्रद्धालु निराश हो गए। सुबह करीब तीन बजे प्रेमानंद महाराज वृंदावन से राधाकुंड पहुंचे। यहां उन्होंने गिरिराज महाराज की सप्तकोसीय परिक्रमा शुरु की। उनके साथ सैकड़ों भक्त भी परिक्रमा करने चल पड़े। प्रेमानंद महाराज के दर्शन को परिक्रमा मार्ग में भक्तों का तांता लग गया। यहां उन्होंने संत गया प्रसाद की समाधि स्थल के निकट गिरिराज प्रभु की शिला का गंगाजल से अभिषेक कर पूजन किया। परिक्रमा में उनके पीछे बड़ी संख्या में भक्त चल रहे थे। वह मंजीरा, ढोलक, मृदंग बजाते हुए कीर्तन करते चल रहे थे। इस दौरान परिक्रमा मार्ग कीर्तन से गुंजायमान हो उठा। इस दौरान काफी पुलिसबल मौजूद रहा। इससे उनके दर्शनों को आये भक्त निराश दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें