ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकृषि रसायनों की गुणवत्ता परखने को लिए नमूने

कृषि रसायनों की गुणवत्ता परखने को लिए नमूने

रिफाइनरी। कृषि रक्षा रसायनों की गुणवत्ता परखने को बाजार में कृषि दवा विक्रेताओं के यहां दवा की गुणवत्ता परखने के लिए नमूने एकत्रित किए...

कृषि रसायनों की गुणवत्ता परखने को लिए नमूने
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 17 Aug 2019 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कृषि रक्षा रसायनों की गुणवत्ता परखने को कृषि रक्षा अधिकारी व कंपनी के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से बाजार में कृषि दवा विक्रेताओं के यहां दवा की गुणवत्ता परखने के लिए नमूने एकत्रित किए गए।जिला कृषि रक्षा अधिकारी विभाति चतुर्वेदी ने बताया कि सहायक स्वदेश कुमार एवं निर्माता कंपनी बायर क्राप साइंस लिमिटेड के प्रतिनिधि जीतू शर्मा के साथ जनपद में फरह, बरारी, औरंगाबाद, छाता, कोसी आदि स्थानों में कृषि रक्षा रसायनों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कंपनी वायर के उत्पादन के नमूने लिए गये। जीतू शर्मा मुख्य जांचकर्ता वायर कंपनी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विभाति चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगी सहायक स्वदेश कुमार के साथ व क्षेत्रीय पुलिस को साथ लेकर निजी कीटनाशक रसायन विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई करते हुए छह दुकानों से नमूना एकत्रित किये हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि कृषि रसायनों के नमूनों को विश्लेषण व परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रसायन अधोमानक पाए जाने पर कीटनाशक अधिनियम के अंतर्गत उक्त दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें