ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासंतों ने किया श्रीजी बाबा महोत्सव का शुभारंभ, डिप्टी सीएम भी पहुंचे

संतों ने किया श्रीजी बाबा महोत्सव का शुभारंभ, डिप्टी सीएम भी पहुंचे

कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज, सनातन पीठ के ज्ञानानंद महाराज और राजेंद्रदास महाराज ने व्यास पीठ का पूजन कर श्रीजी बाबा स्मृति महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि...

संतों ने किया श्रीजी बाबा महोत्सव का शुभारंभ, डिप्टी सीएम भी पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 15 Sep 2018 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज, सनातन पीठ के ज्ञानानंद महाराज और राजेंद्रदास महाराज ने व्यास पीठ का पूजन कर श्रीजी बाबा स्मृति महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि श्रीजी बाबा के कार्य से समाज को मार्गदर्शन मिला है।

इस दौरान व्यास पीठ पर विराजमान महंत राधाकांत गोस्वामी एवं श्रीमद् भागवत का पूजन किया गया। कार्ष्णि गुरू शरणानंद महाराज ने श्रीजी बाबा द्वारा ब्रज को अर्पित अनेक संस्थाओं एवं समाज में दिए धार्मिक संदेशों पर प्रकाश डाला। प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेशचंद शर्मा ने श्रीमद् भागवत एवं व्यासपीठ का पूजन करके कहा कि ब्रज ही नहीं देशभर में श्रीजी बाबा द्वारा किए गए सकारात्मक धार्मिक कार्यों से समाज को मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने आयोजन में आये संतों एवं उपस्थित भक्तों का अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम के दौरान महंत राधाकांत गोस्वामी द्वारा व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। 1008 ब्राह्मणों द्वारा सस्वर किए पाठ से रामलीला मैदान भक्तिमय हो गया।

श्रीजी बाबा स्मृति महोत्सव स्थल पर भगवान कृष्ण की प्रतिमाएं भक्तों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। सभा पंडाल में व्यासपीठ पर विराजमान संत श्रीजी बाबा की प्रतिमा भी लोगों का आकर्षण का केंद्र बन रही है। कथा के दौरान श्रीजी बाबा स्मृति महोत्सव के संयोजक रमाकांत गोस्वामी ने गुरु शरणानंद महाराज, ज्ञानानंद महाराज, राजेंद्रदास महाराज, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व लखनऊ से आए विधायक नीरज बोरा व अलीगढ़ के विधायक अनिल पाराशर, गोवर्धन के विधायक कारिंदा सिंह व बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार, उत्तर प्रदेश सहकारी समिति के चेयरमैन तेजवीर सिंह, एसके शर्मा का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्मृति महोत्सव समिति के सचिव मधुसूदन गोस्वामी राम आचार्य, अनिल शर्मा, नंदकिशोर उपमन्यु, रामगोपाल शर्मा, सुरेश कौशिक, ओमवीर सारस्वत, मुकुंद गोस्वामी, शशिकांत भंडारी, संत राजाबाबा, श्याम बाबा, गोपाल आचार्य, आजाद सारस्वत, कन्हैयालाल अग्रवाल, राधारमन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें