Rumors of Saint Premanand Maharaj s Health Spark Concern Among Devotees अस्वस्थ नहीं हैं प्रेमानंद महाराज, बताया अफवाह, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRumors of Saint Premanand Maharaj s Health Spark Concern Among Devotees

अस्वस्थ नहीं हैं प्रेमानंद महाराज, बताया अफवाह

Mathura News - संत प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य खराब होने की अफवाह ने भक्तों में बेचैनी पैदा कर दी। उन्होंने इसे झूठा बताते हुए कहा कि वह एकांतिक वार्ता कर रहे हैं। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम ने भी भक्तों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 8 Oct 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
अस्वस्थ नहीं हैं प्रेमानंद महाराज, बताया अफवाह

सुविख्यात संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ख़राब बताकर हॉस्पिटल में भर्ती होने की अफवाह ने सनसनी फैला दी। इस सूचना से उनके भक्तों में बेचैनी रही। बुधवार को प्रेमानंद महाराज ने इसे अफवाह बताते हुए लगातार एकांतिक वार्ता किये जाने की जानकारी भक्तों को दी। श्री हित राधा केली कुंज आश्रम की ओर से चार अक्तूबर को एक सूचना जारी कर भक्तों से अपील की गई कि महाराजजी का स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते वह अनिश्चितकालीन समय के लिये रात्रिकालीन पदयात्रा नहीं करेंगे, इसलिए भक्त दर्शन करने के लिये रास्ते में खड़े न हों। सूचना के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रेमानंद महाराज की तबीयत ख़राब होने के बाद अस्पताल में भर्ती होना बताया गया, जबकि पूर्व में जब प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ख़राब हुआ था तब उनको रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में इलाज के लिये लाया गया था।

इस पुरानी फुटेज के आधार पर झूठ फैलाया गया। अफवाह फैलने से भक्त विचलित हुए तो बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज ने स्पष्ट किया। सोशल मीडिया अकाउंट भजन मार्ग पर वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने कहा कि वह तीन दिन से एकांतिक वार्ता कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।