ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराआरएसएस के सहकार्यवाह ने गोशाला में किया पौधरोपण

आरएसएस के सहकार्यवाह ने गोशाला में किया पौधरोपण

मथुरा। वन महोत्सव कार्यक्रम मिशन वृक्षारोपण-2020 के अंतर्गत पर मंगलवार को हंसानंद गोशाला में वृहद पौधरोपण किया गया। इस दौरान यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने पौधरोपण...

आरएसएस के सहकार्यवाह ने गोशाला में किया पौधरोपण
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 07 Jul 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

वन महोत्सव कार्यक्रम मिशन पौधरोपण-2020 के अंतर्गत पर मंगलवार को हंसानंद गोशाला में वृहद पौधरोपण किया गया। इस दौरान यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आज भगवान श्रीकृष्ण की लीला स्थली वृंदावन वृक्ष विहीन हो गया है। यहां ब्रजवासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर द्वापरयुगीन विरासत को संभालना चाहिए। उन्होंने आम के 130 पौधे रोपे और बृजवासियों को उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए संरक्षक नियुक्त कर जिम्मेदारी दी। वहीं उन्होंने पूरे बृज मंडल को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस दौरान बृज में बड़ी तादात में आम, जामुन, इमली, गूलर, सीसम, पीपल, कदम, बरगद आदि का पौधारोपण करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष एसके शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, कल्याण दास अग्रवाल, संजय भार्गव, निरूपम भार्गव, नितिश खुशाली फाउंडेशन, डॉ. साहिल सागर, मनोज, मंयक, विवेक दधीचि, मुकेश चैधरी, आरके वर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें