ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराआरपीएफ ने दबोचा अवैध ई-टिकट बेचता युवक

आरपीएफ ने दबोचा अवैध ई-टिकट बेचता युवक

वृंदावन। रेलवे सुरक्षा बल मथुरा द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर अवैध रुप से ई-टिकट बेचने वाले दलालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान रमनरेती क्षेत्र में एक...

आरपीएफ ने दबोचा अवैध ई-टिकट बेचता युवक
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 11 Feb 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे सुरक्षा बल मथुरा द्वारा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आगरा प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर अवैध रुप से ई-टिकट बेचने वाले दलालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान रमनरेती क्षेत्र में एक ट्रेवल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई कर अवैध रूप से ई-टिकट बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया है।मंगलवार को आरपीएफ के मुख्य निरीक्षण सीबी प्रसाद के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम आगरा के उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह सोलंकी, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मथुरा जंक्शन के एसआई राजीव कुमार मीना की टीम द्वारा रमनरेती क्षेत्र स्थित प्रिया ट्रेवल्स पर छापामार कार्रवाई की गई। यहां से पुलिस ने अवैध रूप से ई-टिकट बेचने का कारोबार कर रहे एक युवकको दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजू यादव उर्फ राकेश निवासी गांव धंसाई, तहसील शिकोहाबाद, थाना सिरसागंज बताया है। वह वृंदावन में रहक रेलवे की ई-टिकट बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक प्रिंटर, थिंक पैड, दो मोबाइल फोन एवं 2500 रुपये नगद तथा कई नए एवं पुराने ई-टिकट बरामद किए हैं। इसके अलावा पूर्व में बेची गई ई-टिकट का ब्यौरा, तीन एजेंटआ ईडी एवं 14 पसर्नल यूजर आईडी भी मिली हैं। मुख्य निरीक्षक सीबी प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया युवक राजू उर्फ राकेश बडे पैमाने पर लाभ कमाने के लिए अपनी 3 एजेंट आईडी के साथ-साथ अपनी 14 व्यक्तिगत यूजर आईडी पर टिकट बनाना एवं तय मूल्य से अधिक 100-150 मूल्य लेकर अवैध ई-टिकट बेचकर अपना गोरखधंधा कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें