आढ़ती के चालक से मारपीट कर लूटपाट
कृषि अनाज मंडी स्थित आढ़ती के कार चालक से तीन नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर हजारों रुपये की नकदी लूट...

कृषि अनाज मंडी स्थित आढ़ती के कार चालक से तीन नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर हजारों रुपये की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची डायल 112 लुटेरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 8:10 बजे खदान विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिगंबर सिंह का कार चालक उदयवीर अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। वह दुकान से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि 3 नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट का प्रयास किया। चालक ने जब इसका विरोध किया तो उक्त तीनों युवकों ने चालक के साथ जमकर मारपीट की और उसकी जेब में रखे हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए। मंडी में कार्य कर रहे अन्य लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। मंडी के लोगों ने घायल उदयवीर को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर उदयवीर के मालिक सहित अन्य व्यापारी थाना पहुंच गए और आक्रोश जताया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर व्यापारी शांत हुए और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट कर लूटपाट की तहरीर दी है।
