राधारानी के दर्शनों को उमड़ा आस्था का रेला
Mathura News - लाडिलीजी के मंदिर से मुख्य बाजार तक लगी भक्तों की कतारलाडिलीजी के मंदिर से मुख्य बाजार तक लगी भक्तों की कतार -पुलिस के छूटे पसीने, रोक-रोक कर श्रद्धाल

साल 2025 की ओर बढ़ते समय से साथ ही यहां लाडली जी के दर्शनों के लिए भक्तों का रेला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उमड़े आस्था के रेले के चलते यहां इंतजाम चरमरा गए। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य मार्ग तक भक्तों का रेला बना रहा। पुलिस प्रशासन व मंदिर गार्डों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कंपकंपी दिलाने वाली सर्दी भी भक्तों की आस्था पर बेअसर साबित हुई। राधारानी के चरणों में नये साल की शुरुआत करने वालों का यह रेला देर रात तक बना रहा। नये साल का वक्त जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भक्तों का रेला बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह मंगला आरती के समय से ही यहां भक्तों का रेला उमड़ना शुरु हो गया। जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया भीड़ का रेला बढ़ता गया। इसके चलते लाडिली जी के मंदिर से लेकर नीचे बाजार तक भक्तों की भीड़ से अट गए। भक्त सन 2024 का समापन राधारानी के चरणों में करने के साथ-साथ नये साल 2025 में सब कुछ मंगलमय होने की कामना लेकर यहां पहुंचते रहे। भक्तों को अपने आराध्या के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने मंदिर मार्ग को दोपहर से वन-वे कर दिया। बैरियरों पर भक्तों को रोक-रोककर कतार बद्ध करते हुए मंदिर में पुरानी सीढ़ियों के रास्ते से प्रवेश कराना शुरु किया गया। दोपहर बाद भक्तों का कारवां तेजी से बढ गया। इसके चलते सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस के जवान व मंदिर के सुरक्षा गार्डों के एक बार तो हाथ-पांव फूल गए। भीड़ को रोक-रोक कर भेजने की वजह से भक्तों को लंबी प्रतीक्षा के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिल पा रहा था। इस बीच धक्का-मुक्की भी चलती रही।
अकेले सोमवार को राधारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों की संख्या दो लाख आंकी गयी। देश भर से आए श्रद्धालु राधा रानी के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे थे। मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है।
डीएम-एसएसपी ने देखे इतंजाम, दिए निर्देश
बरसाना में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने मंदिर मार्गों व मंदिर परिसर की व्यवस्था देर शाम बरसाना पहुंच कर देखी। स्वयं थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने मंदिर की सीढ़ियों पर पुलिस फोर्स व मंदिर के सुरक्षा गार्डों के सहयोग से श्रद्धालुओं को रोक-रोक कर मंदिर में प्रवेश कराया, जिससे श्रद्धालुओं के साथ कोई हादसा नहीं हो और भक्त आसानी से राधाजी के दर्शन कर सकें। डीएम-एसएसपी ने यहां तैनात अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने और श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराने के दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।