मथुरा में रिफाइनरी ने टैंकर चालक-परिचालक का कराया जीवन बीमा
रिफाइनरी। कोविड-19 के दौरान उत्पन्न हुए हालात के चलते देश में लॉकडाउन पर आवश्यक सेवाओं में आने वाले पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विभिन्न जनपदों में डिस्टीब्यूशन प्वाइंट तक...

कोविड-19 के दौरान उत्पन्न हुए हालात के चलते देश में लॉकडाउन पर आवश्यक सेवाओं में आने वाले पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विभिन्न जनपदों में डिस्टीब्यूशन प्वाइंट तक पेट्रोलियम पदार्थ को पहुंचाने में चालक परिचालक लगे हुए हैं।मथुरा मार्केटिंग टर्मिनल प्रबंधन द्वारा सेवा में लगे चालक-परिचालक के प्रति सकारात्मक कदम उठाए हैं। उन्हें हैंड ग्लब्स, सेनिटाइजर, मास्क दिए गए हैं। रास्तों में पडने वाले होटल, ढाबे इत्यादि बंद होने के कारण पेट्रोलियम टैंकर्स के चालक और परिचालकों को रास्ते में खाना नहीं मिल पाने की समस्या उत्पन्न हो रही है। चालक-परिचालकों की इस समस्या के निदान के लिए प्रबंधन ने संस्थान की कैंटीन में भोजन के पैकिट तैयार कराकर चालक-परिचालकों को उपलब्ध कराए हैं। सभी के लिए बीमा सुरक्षा का इंतज़ाम कराया गया है। जिसका प्रीमियम संस्थान द्वारा दिया जा रहा है I संस्थान के उप महाप्रबंधक केएस चौधरी ने बताया कि चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा करते हुए इंडियन ऑयल ने यह सुविधा इनको उपलब्ध कराई है जो कि लॉकडाउन अवधि के दौरान जारी रहेगी।
