सर्वोदयी ब्राह्मणों ने पांच सीए किए सम्मानित
Mathura News - सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर प्रतिभाशाली युवक-युवतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ भगवान...

सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान के कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर पीपी शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभाशाली युवक-युवतियों का सम्मान समारोह हुआ। इसमें ब्राह्मण समाज के चार्टर्ड अकाउंटेंट बने पांच युवक युवतियों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर संस्थान अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा और सचिव नारायण प्रसाद शर्मा ने माल्यार्पण कर किया। अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि संस्थान मेधावियों का सम्मान विगत 35 वर्षों से करते चली आ रही है। प्रतिभाओं में कुमारी अलका शुक्ला, महिमा शर्मा, मोहिनी शर्मा व सजल चतुर्वेदी को संस्थान के वरिष्ठ सदस्य सीए आलोक नागर एवं सीए राम कुमार सारस्वत तथा पदाधिकारियों ने पटुका और माला पहनाकर तथा स्मृति चिह्न और उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में दिवाकर आचार्य, पंकज शर्मा, विवेक उपाध्याय, सुरेंद्र शर्मा मुकुट वाले, मुकुटमणि शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।