ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराजूस पिलाकर समाप्त कराया क्वारंटाइन सेंटर का अनशन

जूस पिलाकर समाप्त कराया क्वारंटाइन सेंटर का अनशन

मथुरा। कृष्णा कुटीर वृंदावन स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर अनशन पर बैठे उत्कर्ष चतुर्वेदी एडवोकेट का अनशन नायब तहसीलदार ने जूस पिलाकर शनिवार शाम खत्म करा दिया। उत्कर्ष क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं के...

जूस पिलाकर समाप्त कराया क्वारंटाइन सेंटर का अनशन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 03 May 2020 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्णा कुटीर वृंदावन स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर अनशन पर बैठे उत्कर्ष चतुर्वेदी एडवोकेट का अनशन नायब तहसीलदार ने जूस पिलाकर शनिवार शाम खत्म करा दिया। उत्कर्ष क्वारंटाइन सेंटर की अव्यवस्थाओं के खिलाफ तीन दिन से अनशन कर रहे थे। इसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष था। प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान थे।एडवोकेट उत्कर्ष चतुर्वेदी को कोरोना पॉजिटिव के संपर्क करने के बाद कृष्णा कुटीर वृंदावन में क्वारंटाइन किया गया था। यहां पर खराब भोजन तथा अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर उसने अनशन शुरू कर दिया। इस पर कई सामाजिक संस्थाए अधिवक्ताओं सहित कौमी एकता मंच के संरक्षक उनके पिता मधुवनदत्त चतुर्वेदी एडवोकेट एंव उपाध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी ने भी विरोध स्वरूप अनशन शुरू कर दिया था। इसे लेकर कौमी एकता मंच के संरक्षक शिवदत्त चतुर्वेदी और ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु, पवन चतुर्वेदी एडवोकेट एवं बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा तथा बार के सचिव विशाल सिंह आदि ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने कृष्णा कुटीर पहुंचकर उत्कर्ष चतुर्वेदी को जूस पिलाते हुए अनशन समाप्त कराया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उत्कर्ष के पिता मधुवन चतुर्र्वेदी एडवोकेट से दूरभाष पर बातचीत कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें