ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराथाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

मथुरा। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी अस्थायी जेल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पकडने से लेकर अस्थायी जेल तक भेजने वाले 11 पुलिस कर्मी समेत...

थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 28 May 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी अस्थायी जेल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आरोपी को पकड़ने से लेकर अस्थायी जेल तक भेजने वाले 11 पुलिस कर्मी समेत 13 को क्वारंटाइन कर दिया गया है। विदित हो करीब तीन माह पूर्व थाना सदर बाजार क्षेत्र के बाढ़पुरा इलाके में अवैध कब्जे को हटवाए जाने के दौरान नगर निगम की टीम के साथ नामजदों ने अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने नगर निगम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। तभी से अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। 25 मई को पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर अस्थायी जेल में भेज दिया था। पकड़े गये आरोपी की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमानुसार कोरोना जांच कराई। बुधवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में आरोपी कोरोना पॉजिटिव आने पर थाना पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही पकड़े गये आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर अस्थायी जेल तक भिजवाने वाले थाना सदर बाजार के इंस्पेक्टर के अलावा तीन उप निरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी, चालक आरक्षी समेत पांच पुलिस आरक्षी व दो पीआरडी जवानों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल परिसर में क्वारंटाइन किया है। बताते हैं कि थाने में करीब 40 से अधिक पुलिस स्टाफ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें