ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराग्रामीण क्षेत्रों के जनसुविधा केंद्र खुलेंगे, होंगे ऑनलाइन कार्य

ग्रामीण क्षेत्रों के जनसुविधा केंद्र खुलेंगे, होंगे ऑनलाइन कार्य

मथुरा। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर सीएफसी का संचालन प्रारंभ कराया...

ग्रामीण क्षेत्रों के जनसुविधा केंद्र खुलेंगे, होंगे ऑनलाइन कार्य
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 21 Apr 2020 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर सीएफसी का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा। इन जन सेवा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन-संशोधन आदि कार्यों के लिए शहर या कस्बे में नहीं आना पड़ेगा। जनपद में करीब 800 जन सेवा केंद्र हैं, जबकि इनमें से 524 देहात में हैं। देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जन सेवा केंद्र भी सोशल डिस्टेंसिंग की खातिर बंद कर दिए गए थे। हालांकि अब लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सरकारी कार्यालयों को खोलने की अनुमति दी। जनता से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं को छूट दी थी। इनमें सर्वप्रमुख है जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के जन सेवा केंद्र। इन जन सेवा केंद्रों पर लोग सरकारी सुविधाओं के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकार के निर्देश के बाद देहात के सभी 524 जन सेवा केंद्रों को खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है। इनमें से काफी संख्या में तो जन सेवा केंद्र खुल भी चुके हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उप्र अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्र भेजा है। इस पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थापित जन सेवा केंद्रों को संचालित किए जाने के लिए जनसेवा केंद्रों से संबंधित कार्मिकों को उनके परिचय पत्रों की पहचान/चेकिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उन्हें कार्य स्थल पर आने जाने की छूट प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें