ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामलेरिया से बचाव जन जागरुकता जरूरी

मलेरिया से बचाव जन जागरुकता जरूरी

मथुरा। विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन सीएमओ डा. शेर सिंह की अध्यक्षता में किया...

मलेरिया से बचाव जन जागरुकता जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 25 Apr 2019 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन सीएमओ डा. शेर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बीमारी से बचाव को जागरुकता एवं सावधानी पर जोर दिया गया। सीएमओ डा.सिंह ने कहा कि मलेरिया दिवस मनाना तभी सार्थक है जबकि हम जनमानस में इस बात की जागरुकता लाएं कि मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरों से बचाव करना पहली आवश्यकता है। कहा कि बिना किसी विश्वसनीय संस्थान से पुष्टि परीक्षण कराए डेंगू /मलेरिया का रोगी घोषित कर जनसमुदाय में भय व आशंका का माहौल तैयार करना एपीडैमिक एक्ट के तहत गम्भीर अपराध है। डा. एके गुप्ता एसीएमओ ने कहा कि सभी कर्मचारी गम्भीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर तय माइक्रोप्लान के अनुसार समन्वय बनाकर कार्य करें। संचालन करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह द्वारा मलेरिया से बचाव की जानकारी दी। सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीकान्त ने कहा कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग हमें बीमारियों से बचाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें