Private Bus Accident on Yamuna Expressway 13 Injured in Collision एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 13 लोग घायल , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPrivate Bus Accident on Yamuna Expressway 13 Injured in Collision

एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 13 लोग घायल

Mathura News - घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजाएक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 13 लोग घायल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 13 लोग घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 1 Oct 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी बस, 13 लोग घायल

थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-131 पर गांव आंगई के समीप मंगलवार देर रात प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में 13 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ सवारी मामूली चुटैल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार को आगरा भिजवाया। शेष सवारियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को भिजवाकर क्रेन की मदद से बस को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया। मंगलवार रात प्राइवेट बस चालक यमुना एक्सप्रेस वे होकर नोएडा से करीब 25 सवारियां लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 131 पर गांव आंगई के समीप रात करीब दो बजे अचानक बस चालक को नींद की झपकी आने से बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।

जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में सवार सवारियां सो रही थीं। तेज धमाके के साथ बस पलटने से सवारियों में चीख पुकार मच गयी। इसकी जानकारी अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बस में फंसी सवारियों को बाहर निकलवाया। 108 एम्बुलेंस प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मौके से गंभीर रूप से घायल 13 सवारियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से आगरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जबकि कुछ सवारियां मामूली चुटैल थीं, इनको पुलिस ने प्राथमिक उपचार को भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान ने बताया कि बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस अनियंत्रण हो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस में कुल 25 यात्री सवार थीं। दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। ये सवारी हुईं गंभीर घायल पुलिस के अनुसार बस पलटने से घायल मीरादेवी (50), सुशीला (50) ,मदन सिंह (40), साहिल खान (15) निवासी जालौन, मानसी (25) उन्नाव, अराधना (25 ) कानपुर देहात, आदिल (16 )कानपुर नगर, कुर्मिदा (18) जालौन, यूनुस (35) जालौन, अमन (18) जालौन, प्रमोद यादव (36, फतेहपुर, अरविंद सिंह (46) कानपुर नगर और शारून (30) कानपुर नगर शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।