प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री दोनों को नहीं पता अर्थशास्त्र : सुब्रमण्यम स्वामी
मथुरा। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने भक्ति वेदांत संस्था के नेत्र चिकित्सालय के भूमि पूजन में भाग...

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने भक्ति वेदांत संस्था के नेत्र चिकित्सालय के भूमि पूजन में भाग लिया। वहीं अस्पताल के लिए अपनी निधि से सड़क निर्माण में भी योगदान दिया। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वित्तमंत्री को भी अर्थशास्त्र का पता नहीं है। पीएम और वित्त मंत्री दोनों ही घमंड में हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और वित्तमंत्री पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि महंगाई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि अर्थशास्त्र के बारे में न तो पीएम को कुछ जानकारी है और न ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को। वे सोचते हैं कि वह सब जानते हैं, लेकिन हकीकत में ये कुछ नहीं जानते। उन्होंने कहा कि विकास वृद्धि दर लगातार 2016 से गिरती जा रही है। कोविड ने गिरावट में और तेजी लाई है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में कहा कि यहां मैं इसलिए आया हूं कि ये हॉस्पिटल और सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार से मुझे पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। जिसे मैं कहीं भी किसी को भी दे सकता हूं।
