ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराचार्ज नहीं छोड़ने पर एक्सईएन का वेतन रोका

चार्ज नहीं छोड़ने पर एक्सईएन का वेतन रोका

मथुरा। प्रांतीय खंड के एक्सईएन का स्थानांतरण शासन द्वारा करीब दो माह बाद भी चार्ज न छोड़ने और नवीन तैनाती स्थान पर चार्ज न लेने पर शासन गंभीर नजर आ रहा...

चार्ज नहीं छोड़ने पर एक्सईएन का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 10 Nov 2018 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन का स्थानांतरण शासन द्वारा करीब दो माह बाद भी चार्ज नहीं छोड़ने पर शासन गंभीर नजर आ रहा है। प्रमुख अभियंता (विकास) ने आदेश न मानने की स्थिति में नवंबर माह का वेतन रोके जाने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन एसके वर्मा का तबादला शासन द्वारा करीब पांच माह पूर्व सहारनपुर हुआ था। उन्होंने अभी तक चार्ज नहीं छोड़ा है। अब प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष वीके सिंह ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर स्थानांतरित अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने एवं नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्या देने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि ऐसे अधिकारी जो अभी तक कार्यमुक्त नहीं किए गए हैं। उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। आदेश न मानने की स्थिति में उनका नवम्बर माह का वेतन रोक दिया जाए और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तत्काल प्रेषित किया जाए। ताकि शासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें