Power Supply Improvement in Vrindavan 8 MVA Transformer Installation वृंदावन के 2500 हजार उपभोक्ताओं की सप्लाई आज 11 घंटे रहेगी बंद, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPower Supply Improvement in Vrindavan 8 MVA Transformer Installation

वृंदावन के 2500 हजार उपभोक्ताओं की सप्लाई आज 11 घंटे रहेगी बंद

Mathura News - वृंदावन रुक्मणि विहार बिजलीघर की होगी क्षमतावृद्धि, लगेगा आठ एमवीए ट्रांसफार्मर वृंदावन के 2500 हजार उपभोक्ताओं की सप्लाई आज 11 घंटे रहेगी बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 7 Oct 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
वृंदावन के 2500 हजार उपभोक्ताओं की सप्लाई आज 11 घंटे रहेगी बंद

वृंदावन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में वृंदावन रुकमणि विहार बिजलीघर की क्षमतावृद्धि होगी। यहां आठ एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित कराया जाएगा। इसकी तैयारी विभाग ने पूर्ण कर ली है। मंगलवार को क्षमतावृद्धि का कार्य होगा, जिसके चलते इस क्षेत्र की करीब 11 घंटे बिजली बंद रहेगी। 33/11 के•वी• उपकेंद्र रूकमणि विहार उपकेंद्र पर स्थापित पावर परिवर्तक न•ंबर एक पांच एमवीए की क्षमता वृद्धि कर आठ एमवीए परिवर्तक स्थापित कराया जाएगा। राजस्थान से आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार देर रात तक वृंदावन पहुंच जाएगा। मंगलवार सात अक्तूबर की सुबह क्षमतावृद्धि का कार्य शुरू होगा। इसके चलते 11के वी कृष्णा हाइट , सेक्टर तीन एवं राधा फ्लोरेंस फीडर की विद्युत् आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम आठ बजे तक बंद रहेगी।

बसेरा बैकुंठ, पुष्पांजलि फेज -1- 2, रुकमणि विहार आवासीय योजना फ्लैट्स,कान्हा माखन, कृष्णा हाइट ,राधा फ्लोरेंस, राधा सौंदर्यम आदि क्षेत्र के करीब 2500 उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। जेई सुनील सिंह के अनुसार विभिन्न माध्यमों से शटडाउन की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़े। एसडीओ वृंदावन संदीप वाष्र्णेय ने बताया कि क्षमतावृद्धि होने से ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त होगी और उपभोक्ताओं को और बेहतर सप्लाई मिलेगी। पहले भी हो चुके प्रयास, नहीं मिली सफलता पूर्व में इस बिजलीघर पर दो बार पावर ट्रांसफार्मर स्थापित कराए गए लेकिन रिजल्ट अच्छे नहीं मिले। आठ एमवीए ट्रांसफार्मर हटाकर फिर से पांच एमवीए ट्रांसफार्मर लगाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।