Power Outage Affects 4500 Consumers in Kosi Region Due to New Line Installation कोसी क्षेत्र में 4500 उपभोक्ताओें की बंद रही चार घंटे बिजली, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPower Outage Affects 4500 Consumers in Kosi Region Due to New Line Installation

कोसी क्षेत्र में 4500 उपभोक्ताओें की बंद रही चार घंटे बिजली

Mathura News - नवनिर्मित 33 केवी धनौता लाइन के लिए लगवाए पोल -कोसी का कोटवन और यूपीएसआईडीसी क्षेत्र रहा प्रभावित मथुरा/कोसीकलां, हिन्दुस्तान संवाद कोसी क्षेत्र में

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 30 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on
कोसी क्षेत्र में 4500 उपभोक्ताओें की बंद रही चार घंटे बिजली

कोसी क्षेत्र में करीब 4500 उपभोक्ताओं की बिजली तीन घंटे से अधिक देर तक बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां नई 33केवी लाइन के लिए पोल लगवाए गए। 132 केवी यूपीएसआईडीसी कोसी से नवनिर्मित 33 केवी धनौता लाइन बनाई जा रही है। लाइन निर्माण के लिए यहां रविवार को करीब 16 बिजली पोल लगवाए गए। सुधार कार्य के चलते बिजली आपूर्ति रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर करीब तीन बजे तक बंद रही। कोटवन एवं यूपीएसआईडीसी क्षेत्र के फीडरों की बिजली बंद रही। बिजलीघर क्षेत्र में 4500 से अधिक कनेक्शन हैं। नए पोल लगाने वाली जगह के समीप 33 केवी कोटवन व 33 केवी यूपीएसआईडीसी की लाइन गुजर रही है जिससे सुरक्षा की दृष्टि से उक्त लाइन का शटडाउन लिया। बिजली बंद होने पर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कीजानकारी को बिजलीघर फोन मिलाए जाते रहे। जेई राहुल साहू टीम सहित मौजूद रहे। धनौता लाइन बनने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जेई ने बताया कि समय से पहले शटडाउन वापस हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।