ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानिजीकरण को लेकर बिजली इंजीनियर आक्रोशित, होगा विरोध

निजीकरण को लेकर बिजली इंजीनियर आक्रोशित, होगा विरोध

मथुरा। कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी शासन/प्रशासन व प्रबंधन द्वारा बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के इंजीनियर एवं कर्मचारी आक्रोशित...

निजीकरण को लेकर बिजली इंजीनियर आक्रोशित, होगा विरोध
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 31 May 2020 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी शासन/प्रशासन व प्रबंधन द्वारा बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के इंजीनियर एवं कर्मचारी आक्रोशित हैं।शनिवार शाम सोशल डिस्टेंसिंग के बीच आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि निडर होकर आवाज उठाने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है। यदि हम कमजोर पड़ेंगे तो विभाग की क्षति के साथ साथ आम-जनमानस और निश्चित रूप से विभाग से जुड़े होने के कारण हम सभी लोगों के सामने विकट संकट पैदा हो जाएगा। अभियंता संघ के शाखा सचिव, संघर्ष समिति के संयोजक मोहन बाबू आर्य आदि ने कहा कि इसके विरोध में एक जून को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर आंदोलन होगा। हमारी संख्या बल ही हमारी शक्ति को प्रदर्शित करेगा। अपील की कि मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से सोमवार को दायीं बाजू पर काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक कैंट कार्यालय पर सभी एकत्रित हों। अधीक्षण अभियंता से मांग की कि वह अपने स्तर से भी सभी अभियंता व सहकर्मी साथियों को इस विरोध सभा में शामिल होने हेतु निर्देशित करने के साथ साथ स्वयं भी उपस्थित हों।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें